रीडिंग में स्थित बुलिट नामक एक कंपनी के दुनिया का पहला एंटीबैक्टीरियल फोन बनाया है जो जीवाणुओ के प्रसार पर लगाम लगती है। इस स्मार्टफोन का नाम कैट एस-42 है। यह एक प्राथमिक उपकरण है जो काफी मजबूत, टिकाऊ और सस्ता है। इसकी एंटीबैक्टीरियल स्मार्टफोन की कीमत 229 यूरो (लगभग 20 हज़ार रूपये )है।
अपनी सफाई खुद करेगा एंटीबैक्टीरियल स्मार्टफोन -------