औद्योगिक निवेश -----

उद्यमियों के लिए अपना कारोबार शुरू करना अब यूपी के पिछड़े इलाकों में अपेक्षाकृत आसान हो रहा है। यह छोटे जिले पूर्वांचल व बुंदेलखंड जैसे पिछड़े वाले इलाको में है लेकिन अब यहां औद्योगिक निवेश की राह खुल रही है। 


                  इसलिए कारोबारी सुगमता यानि ईज ऑफ डूडंग बिजनेस की कसौटी पर इन जिलों पर परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है। इसके विपरीत उन जिलों की स्थिति खराब हुई है, जहां पहले से काफी उद्योग लगे है।