बाल झड़ने की समस्या -------

बाल झड़ने की समस्या से परेशान है ? आंवला, मेहंदी और शिकाकाई जैसे प्राकृतिक तत्वों से लेकर नारियल-जैतून का तेल तक सब आजमाकर देख लिया, पर कुछ खास फायदा नहीं हो रहा? अगर हा एक बार तो खून में आयरन के स्तर की जांच करवाएं। ब्रिटेन स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ ट्राइकोलॉजिस्ट के हालिया अध्ययन में आयरन की कमी को बाल झड़ने की बड़ी वजह करार दिया गया है।