जंगल महाल के बरही पर आयोजित बेचूवीर का तीन दिवसीय मेला एकादशी की भोर में मनरी बजने साथ समापन हो गया। कोविड-19 से संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस प्रसाशन को छकाते हुए बेचूवीर के तीन दिवसीय मेले में भक्त पहुंचे। अंतिम प्रसाद अक्षत रूपी आशीर्वाद अपने आंचल में लेकर गठरी-मोठरी लेकर अपने घरों को वापस लौटे।
बेचूवीर मेला समाप्त ---