सी-डैक के राष्ट्रीय सुपर-कम्प्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के अंतर्गत बने उच्च कार्यप्रदर्शन वाले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एचपीसी-एआई) सुपरकंप्यूटर परम सिद्धि को विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली 500 नन-डिस्ट्रीब्यूटेड कम्प्यूटर प्रणालियों में 63वा स्थान प्राप्त हुआ है। रैंकिंग का परिणाम 16 नवंबर 2020 को जारी किया गया।
एआई प्रणाली एडवांस मेटेरियल, कम्प्यूटेशनल केमस्ट्री तथा एस्ट्रोफिजिक्स जैसे क्षेत्रों में ऐप्लीकेशन विकास पैकेज को मजबूत बनाएगी।