नगर के सतीरोड स्थित बेटी जी मंदिर का अन्नकूट के अवसर पर भव्य शृंगार किया गया था। साथ गोवर्धन नाथ जी को छप्पन प्रकार के व्यंजनो का भोग चढ़ाया गया था नगर के लोगो ने गोवर्धन नाथ व छप्पनभोग का दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए। प्रबधक दीनानाथ तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पूरी सावधानी बरती गई थी। शोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
छप्पनभोग ----