एक्यूप्रेशर की क्षमता निर्विवाद रूप से अभूतपूर्व है और मुझे भरोसा है कि जल्द ही एक प्रमुख चिकित्सा विधा के रूप में यह स्थापित होगी। ये बातें मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने एक्यूप्रेशर संस्थान के 22 वे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वेबिनार माध्यम सम्बोधित करते हुए कही।
गोवा में रहते हुए गुरुवार को उन्होंने वेबिनार माध्यम से कहा कि एक्यूप्रेशर संस्थान के माता प्रसाद खेमका महाविद्यालय प्रांगण में और संसद भवन के एनेक्सी में मैने उपचार और परिणाम स्वयं देखा है और मै इसके परिणाम से पूर्णतः आश्वस्त हू।