मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत में सनातन काल से ही गौ और गोवंश का विशेष महत्व रहा है। सभी देवी-देवताओं का निवास गौ में माना जाता है। यह विश्वास जहां पर रहा हो, वहां पर हम गोवंश की उपेक्षा करें, यह वास्तव में कथनी और करनी पर एक बड़ा प्रश्न खड़ा करता। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने गो संरक्षण व संवर्धन के दृष्टिगत अनेक फैसले लिए है। सरकार गठन के बाद अवैध बूचड़खानों व तस्करी को प्रतिबंधित करने का कार्य किया गया।
'गो-लोक की ओर'' पुस्तक का विमोचन -----