गृह कर के नाम पर दी जा रही मनमाने छूट को खत्म किया जाएगा। इसका परीक्षण किया जा रहा है कि निकायों द्वारा गृहकर पर कितना और किसको-किसको छूट दी जा रही है। इसमें मिलने वाली गैर जरूरी छूट को कैसे खत्म किया जाए। निदेशालय का मानना है कि गैर जरूरी छूट दिए जाने की वजह से निकायों की आय नहीं बढ़ पा रही है और दूसरा इसका बेजा फायदा भी उठाया जा रहा है।
गृह कर छूट को खत्म किया जाएगा -----