मिर्ज़ापुर। कोविड-19 काल में शादी की थाली की मीनू में इम्युनिटी बढ़ाने वाले ने खाद्यपदार्थ विशेष रूप से शुमार हो गए है। मसलन पालक, धनिया, टमाटर की सब्जी सुपाच्य माना जाता है। साथ ही सलाद के तौर पर चुकंदर, गाजर, मूली के साथ नीबू, खीरा को विशेष रूप से शामिल किया गया है। यहीं भोजन के साथ अचार के रूप में अमृत माने जाने वाले आंवला का अचार भी परोसने में जरा भी चूक नहीं हो रही है।
इम्युनिटी बूस्टर ------