जल संरक्षण में तीसरा पुरस्कार -------

मीरजापुर। जल संरक्षण में देश भर में मिर्ज़ापुर को तीसरा स्थान मिला। केंद्रीय जल मंत्रालय की तरफ से बुधवार को ऑनलइन आयोजित कार्यक्रम में डीएम सुशील कुमार पटेल को पुरस्कृत किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिले में जल संरक्षण के लिए बीते दो वर्ष से काफी किए जा रहे है।


                          इनमें तालाबों व पहाड़ी नदियों की सफाई कर उन्हें वर्ष के जल संरक्षण के लायक बनाया गया है। जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित ढाई सौ तालाबों की सफाई कराए जाने के साथ ही छानबे ब्लाक में स्थित कर्णावती नदी की सफाई कराके नदी के किनारे कटान रोकने के लिए पौधरोपण भी कराया गया है।