धरती के रहस्य छुपाए देश के एकलौते फासिल्स पार्क के दिन अब बहुरेंगे। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 120 करोड़ साल पुराने सोनभद्र के सलखन स्थित फासिल्स (जीवाश्म) पार्क के कायाकल्प करने की तैयारी शुरू हो गई है। 22 नवंबर को जिले में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पार्क को पर्यटन से जोड़ने के लिए विशेष निर्देश दिए थे।
सोनभद्र आने वाले पर्यटक अमेरिका स्थित यलो स्टोन फासिल्स पार्क से भी बड़े सोनभद्र के सलखन फासिल्स पार्क के बारे में न सिर्फ जानेंगे बल्कि यहां के रोमांच का भी आनंद उठा सकेंगे।