कानो में बढ़ रही है दिक्क़ते ------

कोविड-19 महामारी की वजह से कामकाजी लोगों को जहां घर से काम करना पड़ रहा है, वहीं विद्यार्थी का भी सहारा ऑनलाइन क्लास ही है लेकिन ऐसे में इयरफोन का इस्तेमाल बढ़ गया है और डॉक्टरों का कहना है कि उनके पास कानों में दर्द, परेशानी और संक्रमण की शिकायते लेकर ज्यादा लोग आरहे है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार पिछले आठ महीनों से हेडफोन और ईयर गार्ड का इस्तेमाल लोग कई-कई घंटों तक करने लगे है, जिससे ये शिकायते बढ़ी है।