क्रिसमस और नया साल दस्तक देने वाला है लेकिन कोरोना वायरस के कारण कई लोगो के लिए यह मुश्किल भरा समय है। ऐसे में जरुरतमंदो की मदद के लिए फेसबुक ने अनोखी पहल शुरू की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने अपनी साइट पर नया विकल्प पेश किया है, जो दान को आसान बनाएगा। इसे 'ड्राइव' फीचर नाम दिया गया है, जो कम्युनिटी हेल्प के अंतर्गत मिलेगा।
इस फीचर के जरिए अपने आस-पास मौजूद जरूरतमंद या दान करने वाले का पता लगा सकते है। कंपनी के मुताबिक, इससे कपड़े, जैकेट, खाना और अन्य जरूरी सामान दान किया जा सकता है या फिर प्राप्त किया जा सकता है।