पीएम ने कहा, किसानो के लिए भंडारण से लेकर परिवहन तक की कई सुविधाए यहां बनाई गई है। अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान, मिल्क प्रॉसेसिंग प्लांट , पेरिशेबल कार्गो सेंटर का निर्माण होने से किसानों को फायदा हो रहा है। पीएम ने ख़ुशी जताई कि इस साल पहली बार वाराणसी क्षेत्र से फल, निर्यात किए गए है। कहा है कि हाल ही में हुए कृषि सुधार किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने वाले है। इससे बिचौलिये व दलाल बाहर किये जा रहे है।
किसानों को सीधा लाभ -----