नई दिल्ली। सरकार ने शिक्षण सत्र 2020-21 में केंद्र के कोट से एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पांच सीटे कोरोना योद्धाओं के बच्चों के लिए आरक्षित करने के फैसले किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि इस कदम का लक्ष्य उन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना है जिनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण या महामारी संबंधी ड्यूटी के दौरान हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र के कोटे से एमबीबीएस में दाखिले के दिशा निर्देशो में नयी श्रेणी कोरोना योद्धाओं के बच्चे जोड़ा है।