कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से 5 मरीजों की मौत ----

गुजरात के राजकोट में गुरुवार देर रात कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 5 मरीजों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना से पीड़ित जिन 28 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। 


              राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए है।