क्या है फासिल्स --------

वनस्पति और जानवर लाखों वर्षो बाद जब प्राकृतिक रूप से पत्थरो में परिवर्तित हो जाते है तो उसे जीवाश्म कहा जाता है। सलखन में एल्गी फासिल्स है, जो कि समुद्र की काई से बना है। वैज्ञानिकों के अनुसार इसके बनने की प्रक्रिया करोड़ो साल पुरानी है। सलखन में फासिल्स की खोज 1933 जान आडन ने की थी।