लामा चुनने का चीन को हक नहीं ;--अमेरिका

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि चीन के पास अगला दलाई लामा चुनने का कोई धर्मिक आधार नहीं है। बौद्ध धर्म के तिब्बती अनुयायी सैकड़ो साल से अपना आध्यात्मिक नेता सफलतापूर्वक चुनते आए है। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिका के विशेष राजदूत सैमुएल डी ब्राउनबैंक ने अक्टूबर में भारत की अपनी यात्रा को याद करते हुए एक कांफ्रेंस कॉल के दौरान यह बात कही।