लव टेक्स एक्शन पुरस्कार से सम्मानित ------

भारतीय-अमेरिका गैर सरकारी संगठन सेवा इंटरनेशनल को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान अमेरिका के विभिन्न समुदायों की मदद करने के प्रयासों के लिए न्यूयार्क लाइफ फाउंडेशन ने 50 हजार डॉलर के लव टेक्स एक्शन पुरस्कार से सम्मानित किया है। 


             सेवा इंटरनेशनल के अध्यक्ष अरुण कांकाणी को अमेरिका के उन 35 सामुदायिक सदस्यों में चुना गया है, जिन्हें कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए असाधरण जनसेवा के कारण पुरस्कार के लिया चुना गया।