लोकल फॉर दीपावली -------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी से 'वोकल फॉर लोकल' के आहवान को दिवाली की गूंज दूर-दूर तक हर ओर सुनाई देनी चाहिए। हर व्यक्ति स्थानीय उत्पादों को खरीदे, उनका प्रचार-प्रसार करे। इससे अर्थव्यवस्था में भी नई चेतना आएगी। पीएम ने कहा कि गांव, गरीब और किसान आत्मनिर्भर भारत अभियान के सबसे बड़े स्तंभ है। 


            पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के लिए बनी 30 परियोजनाओं के वर्चुअल लोकर्पणव व शिलान्यास के बाद बोल रहे थे। उन्होंने आहवान किया कि लोकल फॉर दिवाली से न केवल सामान बनाने वालो की दिवाली रोशन होगी बल्कि पूरी अर्थव्यवस्था में नई चेतना आ जाएगी। ये स्थानीय उत्पाद अनेक परिवारों को नई उमंग और संकल्प के साथ कार्य करने की ताकत देते है।