मीरजापुर। पर्यावरण प्रदूषण के गहराते संकट व सुरक्षा को लेकर नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह ने शहर के बीचो-बीच पटाखे की दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
उन्होंने बताया कि दिवाली के मद्देनजर पटाखे की दुकान लाइसेंस धारकों को दी जाएगी। लेकिन शहर से बाहर एक स्थान पर ही दुकान लगाने की छूट दी जाएगी। सावधान करते हुए कहा कि गली-नुक्क्ड़ पर दुकान पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।