इलेक्ट्रानिक मीटरो की गलत बिल्डिंग परेशान का सबब बन गया है। इससे उपभोक्ता अधिक बिल से तो अधिकारी बिलिंग की शिकायतों से परेशान है। यह बात पिछले दिनों जिला पंचायत सभागार में राज्य विद्युतपरिषद जूनियर इंजीनियर संघ की विद्युत व्यवस्था सुधार गोष्ठी में भी खुल कर सामने आ चुकी है। गोष्ठी में संघ के पदाधिकारियों ने उपभोक्ताओं की परेशानीयों का जिक्र करते हुए सारा ठिकरा झट-पट योजना के तहत दिये जा रहे नये विद्युत कनेक्शनों लगाये जा रहे इलेक्ट्रानिक मीटरों पर फोड़ा।
गलत बिल्डिंग -----