पहले जन्मदिन पर बेबी हथिनी ने केक काटा --------

तिरुवनंपुरम। हमारे आसपास हमेशा ऐसे दिन और मौके होते है,जो खराब मूड को ठीक कर देते है। केरल के तिरुवनंपुरम शहर से आई एक तस्वीर यकीनन ऐसे ही एक खास मौके की है। 


                मौका बेबी हथिनी श्रीकुट्टी के पहले जन्मदिन का था, जो रविवार को मनाया गया। कप्पुकांडू हाथी रेस्क्यू सेंटर में मनाये गए जन्मदिन पर श्रीकुट्टी के लिए केक कटिंग भी रखी गयी। इसकी तस्वीरें वायरल है और लोग बेबी हथिनी पर खूब प्यार लुटा रहे है। श्रीकुट्टी को जन्म के महज दो दिनो बाद ही जंगल से सुरक्षित निकला गया था।