फ्लेवेनॉल्स मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद ----------

अगर आपको भी चॉकलेट के ड्रिंक पसंद है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कोको के बीज से बनने वाले चॉकलेट ड्रिंक पीने से आप ज्यादा स्मार्ट हो सकते है। कोको से बना बना ड्रिंक पिने से दिमागी चपलता बढ़ती है। कोको के बीजों में  भरपूर मात्रा में फ्लेवेनॉल्स मौजूद होते है। ये फ्लेवेनॉल्स मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते है।