एक ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि उसने इजराइल के नाजरथ में 'सिस्टर्स ऑफ़ नजारेथ कॉन्वेंट' की खुदाई के दौरान प्रभु यीशु मसीह के बचपन का घर खोज निकाला है।
ब्रिटेन स्थित रीडिंग विश्व विद्यालय के प्रोफेसर केन डार्क ने उस जगह का अध्ययन करने में करीब 14 साल लगाए है, जो जगह नाजरथ में ''नाजरथ कॉन्वेंट के ननो (सिस्टर्स )'' के अधीन थी और वहां पहली शताब्दी के आवास के अवशेष पाए गए थे।