सरकारी निर्णयों को मापने काएकमात्र मापदंड ''राष्ट्रहित''------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकारी निर्णयों को मापने का एकमात्र मापदंड 'राष्ट्रपति' होना चाहिए और इसमें जब राजनीति हावी हो जाती है तोइसका नुकसान देश को उठाना पड़ता है। 


          उन्होंने यहां स्थित सरदार सरोवर बांध से आज देश को मिल रहे लाभों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसका निर्माण कार्य 'राजनीति' की वजह से बरसों तक अटका रहा जिसका देश को बहुत नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को कोई पश्चाताप भी नहीं है।