सतरंगी रोशनी -----

कार्तिक मास की कृष्णपक्ष की अमावस की घनी अंधेरी रात को लोगों ने बड़ी दीवाली को जश्न की तरह मनाया। शाम होते ही गांव से लेकर शहर तक असंख्य दीपों से जगमगा उठे। दीपों की रोशनी में धरती से आसमान तक झिलमिल करते सतरंगी रौशनी मानों अमावस्या की रात सच में धरती पर सितारे उतर आए हो।