सीएमआर चावल की मात्रा कम करने की मांग -------

मीरजापुर। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उत्पादित धान में टूटन एवम डैमेज की मात्रा अधिक होने के कारण उत्पादित धान की टेस्ट हलिग कराके चावल के मानक में राहत दिए जाने की मांग को लेकर मीरजापुर राइस मिलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को डीएम को संबोधित पत्रक जिला खाद्य विपणन को सौंपा। कहाकि इसमें जब तक राहत नहीं दी जाएगी तब तक मिलरों को क्षति होती रहेगी।