मिर्ज़ापुर। कोविड-19 के संक्रमण के चलते नगर की प्राचीन रामलीला में एक त्रिमोहानी रामलीला समिति की ओर से बुधवार की रात में श्रीराम राज्यभिषेक की रश्म अदायगी की गई। रामलीला मैदान पर बने मंच पर श्रीराम-माता सीता, लक्ष्मण,भरत शत्रुधन, हनुमान आदि की मूर्तियों को सजा कर बैठाया गया। लेकिन कोविड से बचाव के चलते रामलीला का मंचन नहीं किया गया। सुंदरकांड के पाठ के बाद सभी मूर्तियों की आरती कर समाप्त कर दिया गया।
श्रीराम राज्याभिषेक का समापन ------