शुद्ध करेंगे गोबर के दीये -----

प्रदूषण के खतरनाक जोन में चल रहे मुरादाबाद वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। इस दिवाली इको फ्रेंडली गाय के गोबर के दीये वातावरण को शुद्ध करेंगे और उजियारा भी फैलाएंगे। मुरादाबाद ही नहीं प्रदेश के नोएडा,आगरा,बरेली समेत कई जिलों से इन दियों की मांग आरही है। मनोहरपुर के एग्री क्लिनिक एग्री बिजनेस सेंटर में ये तैयार किये जा रहे है।