सोने में तेजी --------

निवेशकों का सोने के प्रति जबरदस्त रुझान बना हुआ है। इसको सोमवार और मंगलवार के वायदा बाजार से समझा जा सकता है। 


             अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन के 90 फीसदी तक सटीक नतीजे आने की खबर के बाद सोने के दामों में सोमवार को जोरदार गिरावट देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 2,500 रूपये प्रति दस ग्राम तक फिसलकर 49,500 रूपये तक पहुंच गया था लेकिन फिर से मंगलवार को 836 रूपये बढ़कर 50,584 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।