चीन को अमेरिकी सेना की संवेदनशील तकनीक देने के आरोप में बुधवार को एक चीनी-अमेरिकी व्यक्ति को 38 महीने के कैद की सजा सुनाई गई है। अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि 49 वर्षीय वाई सुन टक्सन में बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पिछले 10 साल से रेथियॉन मिसाइल एंड डिफेंस के साथ काम कर रहा था।
तीन वर्ष की कैद ------