तुलसी विवाह आयोजित ------

मिलियाचट्टी। नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर परिसर में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी अमरेश चंद्र पांडेय ने कथा सुनाकर विधि विधान से सालिकग्राम तुलसी का विवाह कराया।