वर्चुअल प्रशिक्षण -----------

ब्लॉक मुख्यालय विजयपुर पर बुधवार को जूम एप के माध्यम से स्वच्छग्र्हीयो को वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कुल 40 स्वच्छग्र्ही सम्मिलित हुए। ओडीएफ के स्थायित्व कचरा प्रबंधन एवं गोबर धन के संबंध में लगातार पांच घंटे तक प्रशिक्षण दिया गया। 


        दो सत्रो में डब्ल्यूएसएससीसी अंतर्गत नई दिल्ली से अधिकारियों ने टिप्स दिए। गांव में शौचालयो के प्रयोग की  निरंतरता बनाए रखने के साथ ही निगरानी समितियों को सक्रिय रखने की सलाह दी गई।