मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अष्टभुजा डाक बंगले पर जिले के अफसरो की बैठक के दौरान मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला और डीएम सुशील कुमार पटेल को विंध्य कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया शीध्र कराने का निर्देश दिए।
कहाकि जिन व्यक्तियों व पुरोहितो का भवन और जमीन कॉरिडोर की जद में आरही है उनसे बात कर तत्काल मुवाजा दे कर भवन अधिग्रहण किया जाय इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए। उन्होंने कहाकि यह प्रोजेक्ट विंध्याचल मंदिर के विकास के साथ ही यहां के लोगों के विकास के लिए भी कारगार साबित होगा।