यूपी के 15 शहरों में पटाखे बैन ------

यूपी सरकार एनसीआर समेत प्रदेश के 15 शहरों में पटाखों की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर रोक लगाने जा रही है। इसमें अनपरा, वाराणसी,प्रयागराज,आगरा,बरेली,फिरोजाबाद,गजरौला,गाजियाबाद,झांसी,कानपुर,खुर्जा,लखनऊ,मुरादाबाद,नोएडा व रायबरेली शामिल है।


                     इस संबंध में गृह विभाग विस्तृत आदेश जारी करेगा। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। आदेश जल्द जारी कर दिए जाएंगे।